#मुख्यसचिव- जिले के अधिकारियों की शिथिलता पाई गई है ।
जिलाधिकारी महराजगंज अमर नाथ उपाध्याय, उप जिला धिकारी देवेंद्र कुमार , सदमा सत्या मिश्रा , मुख्य पशु अधिकारी , वी के मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है ।
लखनऊ।
मुख्य सचिव आरके तिवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस—
महराजगंज के जिलाधिकारी, सहित 5 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
महराजगंज में मधुबलिया में निराश्रित गोवंश रखने की जांच में 2500 गोवंश होना चाहिए था भौतिक निरीक्षण 954 ही पाए-आरके तिवारी
अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल ने इसकी जांच की , और पाया गया कि ज़िला स्तर के अधिकारियों की स्थलीता मिली …
यह भी पाया गया कि गौ वंश में कमी होने के कारण भी गंबीर वित्तीय अनियमितता पाई गई है ।
महाराजगंज में पशु आश्रय स्थल पर गोवंश में ढाई हजार पशु रखे जाने से लेकिन मात्र 954 गोवंश मौजूद पाए गए जांच में भुवन शोम इस कमिंग अपने आप में एक गंभीर अनियमितता है अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल की अध्यक्षता में एक कमेटी ने जांच की थी जिसमें उस कमेटी ने रिपोर्ट दी है कि कोई भी स्थानीय अधिकारी अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर सके इस कारण उनकी जांच में किसी भी अधिकारी में जिम्मेदारी नहीं लिया और संतोषजनक रूप से जिले के अधिकारियों ने कार्य नहीं किया यह भी पाया गया कि गोवंश की संख्या में कमी के बावजूद उस पर होने वाले व्यव में कोई कमी नहीं की गई इससे पता चलता है कि इसमें गंभीर अनियमितता की गई है पिछली बार सदन में 501 एकड़ गो सदन के लिए जमीन का कब्जा था लगभग 300 एकड़ जमीन लीज पर निजी व्यक्तियों को दी गई थी इसकी ना किसी से अनुमति ली गई ना ही कोई विधिक प्रक्रिया अपनाई गई यह भी एक गंभीर वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है जिला गो सदन मधु करिया जिलाधिकारी अध्यक्ष एवं उपजिलाधिकारी उसमें सदस्य हैं एवं पशु अधिकारी 9 सदस्य सचिव हैं जिनके जिम्मेदारी थी कि को संरक्षण शासन की उच्च प्राथमिकता पर है इस कार्य में लापरवाही पर शासन ने प्रारंभिक जान के उपरांत गंभीर अनियमितताओं के लिए महाराजगंज के जिला अधिकारी अमरनाथ उपाध्याय तत्कालीन उप जिलाधिकारी देवेंद्र और को वर्तमान उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव उपाध्याय एवं पशु चिकित्सा अधिकारी वीके मौर्य समेत कुल 5 अधिकारियों को निलंबित करने का शासन ने आदेश निर्गत करने के लिए आदेश जारी कर दिए एवं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कारवाही के भी निर्देश दे दिए गए हैं।