एसके सोनी
रायबरेली। सलोन में कूड़ा फेकने के विवाद को लेकर दबंगो ने युवती समेत तीन लोगों को जमकर मारा पीटा। घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोप है कि उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। आये दिन इस तरह की घटना आम हो गई। पुलिस ने पीड़िता को अस्पातल में भर्ती कराया है। सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा कालूजलालपुर निवासी रूपा सिंह पुत्री स्वर्गीय तुलसी राम रविवार की सुबह दरवाजे पर झाड़ू लगाकर कूड़ा फेकने जा रही थी। इतने में विपक्षी अयोध्या, विजय, अजय व छोटू ने मारपीट शुरू कर दी। परिजनों में नेहा, विनीता जब अपनी बहन को बचाने दौड़ी तो उन्हें भी पीट दिया। घायल अवस्था मे युवती रूपा को लेकर कोतवाली पहुँचे परिजनों ने पुलिस की सहायता से अस्पातल में भर्ती कराया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अयोध्या उसके साथ छेड़छाड़ करता है।जिसका उसने कई बार विरोध किया है। सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal