एसके सोनी
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में 9 नवंबर को फिरोज गांधी कालेज सभागार में होने वाले कल सम्मेलन में देश के नामी-गिरामी कवि और शायर पधार रहे हैं। सभागार में काव्य रस की वर्षा होगी।
समारोह के संयोजक विनय द्विवेदी ने बताया कि आचार्य द्विवेदी की स्मृति में आयोजित हो रहे कवि सम्मेलन मनई दिल्ली से पद्मश्री डॉ सुनील जोगी और श्रीमती पूनम वर्मा भाग लेने पहुंच रही हैं उन्होंने बताया
कि इंदौर के प्रसिद्ध कवि अमन अक्षर एवं बदायूं के बुजुर्ग शायर फहमी बदायूनी भी आ रहे हैं।
आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने साहित्य प्रेमियों से आयोजन में समय से भाग लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि काव्य संध्या के पहले मारीशस के साहित्यकार रामदेव
धुरंधर और महाराष्ट्र के सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रकाश आमटे एवं डॉ मंदाकिनी आमटे को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में रामदेव धुरंधर की हाल ही में प्रकाशित कहानियों की पुस्तक एवं समिति की स्मारिका आचार्य पथ का विमोचन भी किया जाएगा।