समर जायसवाल दुद्धी
दुद्धी- उपकोषागार दुद्धी को हटाने को लेकर आज समूचा दुद्धी नगर बंद कर दिया गया है बाज़ारो सन्नाटा पसरा हुआ है । चाय और पान की दुकानें भी अधिवक्ताओ के आह्वान पर बन्द रखा गया

वही उप कोषागार दुद्धी हटाए जाने से हैं दुद्धी नगर वासियों व्यपार मंडल सहित अधिवक्ताओ में आक्रोश व्याप्त है
दुद्धी बंद का व्यापार मंडल,बार संघ सहित अन्य सभी संस्थाओं ने समर्थन किया , दुद्धी नगरवासियों का कहना है कि उप कोषागार दुद्धी को हटाया जाना है हम सभी दुद्धी नगरवासियों के साथ घोर अन्याय है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal