अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली विकास खण्ड के दशरमऊ गांव में शनिवार को पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया।
मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण व गो पूजन कर आरंभ किया गया।मेले में 250 पशुओं का उपचार और टीकाकरण किया गया।मेले में पशु पालकों को दवाइयां वितरित कर नियमित रूप से पशुओं को खुराक देने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने पशुपालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने गो पालन किया था हम सभी उनके अनुयायी है।इसलिए गो पालन करना चाहिए और हर तरह से असहाय व बेसहारा गौवंशो की रक्षा करनी चाहिए।उन्होंने सरकार द्वारा चलाइ जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ की भी ग्रामीणों को जानकारी दी।इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और जल्द से जल्द निदान करवाने का आस्वाशन दिया।मेले में पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एमके वर्मा ने पशुपालकों को पशुओं को खुरपका,गलाघोंटू,मुंहपका जैसी बीमारी से बचाव की जानकारी देते हुए टीका लगवाने की बात कही।उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में भी जानकारी दी।मेले में टीकाकरण,कृत्रिमगर्भाधन व जांच की गई।इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अमित श्रीवास्तव अमानी गंज,डॉ0 मुकेश कुमार कनौजिया महौली,एलईओ शिवशंकर,शनि सिंह,विजय कुमार,दानबहादुर यादव,कमलेश कुमार,दिनेश यादव,श्याम दादा,विपिन यादव,धर्मेन्द्र कुमार,शिव सिंह,ग्राम प्रधान देवेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal