
अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट*
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली की पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक व्यक्ति को गरफ्तार करने का दावा किया है।
प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया कि आशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व डा0 धर्मेन्द्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में उ0नि0 निर्मल सिंह मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र,अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन में मामूर थे कि सूचना मिली कि ग्राम बनगांवा-सुजागंज मार्ग पर एक व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है,जिसके पास अवैध असलहा भी है।इस सूचना पर उ0नि0 निर्मल सिंह मय फोर्स के ग्राम बनगांवा-सुजागंज मार्ग पर पहुंच कर एक बारगी दबिश देकर मौके से उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ किया तो उसने अपना नाम मुलायम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र मंशाराम यादव निवासी ग्राम बनगांवा थाना कोतवाली रुदौली जनपद अयोध्या बताया जिसके कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर, व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त मुलायम को अवैध असलहा रखने के जुर्म में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।आरोपी के विरुद्ध मु0अ0सं0 378/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य थानो से पता किया जा रहा है।पुलिस की इस टीम में उ0नि0 निर्मल सिंह प्र0चौ0भेलसर के साथ का0 शरद कुमार,का0 अंगद यति शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal