
बस्ती।जनपद में अमोढ़ा कस्बे व कबीर तिवारी हत्याकांड के चलते हुए बवाल के बाद शासन ने डीएम का तबादला कर दिया और वेस्टर्न इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड मेरठ के एमडी आशुतोष निरंजन को बस्ती का डीएम नियुक्ति कर दिया है।
डीएम आशुतोष निरंजन अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षको को देते हुए बताते है कि लखनऊ सीएमएस में कक्षा 8 की पढ़ाई के दौरान अग्रेजी में ठीक न होने के कारण वे क्लास में पीछे बैठते थे पर उनकी अंग्रेजी की मैडम ने उन्हें अगली बैंच पर बैठने के लिए प्रेरित किया।उसी का नतीजा है कि फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के साथ सर्विस में भी टाप पर हैै
महोबा के मूल निवासी श्री निरंजन बी ई(ई सी सी)तक पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी में लगे और 2010में आईएएस हेतु चयनित हुए। ट्रेनिग के बाद 2012 में हमीरपुर 2013 में प्रयागराज के जवाइंट मजिस्ट्रेट रहे,2013महराजगंज,2014प्रतापगढ़ के सीडीओ पद पर रहे। उत्तर प्रदेश शासन में विभिन्न पदों पर तैनाती के दौरान अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे इसी दौरान उन्होंने सूचना निदेशक का दायित्व भी संभाला।2014 के दौरान आगरा एक्सप्रेस वे के निर्माण में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के तौर पर दस जनपदों के जिलाधिकारी व भारत सरकार के विभिन्न विभागों से समन्वय बनाते हुए बहुत ही कम समय में पर्यावरण क्लियरेंस,भूमि क्रय,अधिग्रहण,टेंडर प्रक्रिया बिड प्रक्रिया को विवाद रहित तरीके से संपन्न कराने पर तत्कालीन मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने इनकी कर्तव्य निष्ठा दजचता कर्मठता आदि की प्रसंशा करते हुए सम्मानित किया।बस्ती जनपद की राजनीति को देखते हुए डीएम आशुतोष निरंजन को काफी सावधानी रखनी होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal