रायबरेली।रायबरेली पीसीएस परीक्षा 2017 में डिप्टी एसपी पद पर चयनित होकर आरुषि मिश्रा ने जनपद का नाम रोशन किया गौरतलब है कि इससे पूर्व आरुषि मिश्रा ने भारतीय वन सेवा परीक्षा 2018 में देश में दूसरा स्थान पाकर जनपद को गौरवान्वित किया था आरुषि मिश्रा ने अपनी आरंभिक शिक्षा सेंट पीटर्स स्कूल और एसजेएस से पूर्ण की थी और आरुषि ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने के बाद भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में जाने का निर्णय लिया और अपने इस निर्णय को मूर्त रूप देने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी आरुषि का कहना है कि कड़ी मेहनत लगन आत्मविश्वास और बड़ों के आशीर्वाद से सफलता अवश्य मिलती है बैलीगंज निवासी एडवोकेट अजय मिश्र और सेंट पीटर्स की शिक्षिका नीता मिश्रा की पुत्री आरुषि मिश्र अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन परिवार के सहयोग और शिक्षकों को देती हैं आरुषि मिश्र के मामा वरिष्ठ पत्रकार बी एन मिश्र का कहना है कि आरुषि बचपन से ही मेधावी थी और उसने आईसीएससी की दसवीं परीक्षा में भी जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था आरुषि की इस सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोहर पांडे प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी डॉ मधुसूदन मिश्रा अशोक शर्मा राजेश मिश्र विनोद सिंह गौर एडवोकेट धर्मेंद्र शुक्ल सहित जनपद के पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने खुशी व्यक्त किया है।