-प्रत्येक परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया प्रतिभाग
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन। परिषदीय विद्यालयों मे शैक्षिक गुणवत्ता सुधार करने व ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा को उजागर व मनोबल बढाने को लेकर शनिवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम मे क्षेत्र के न्याय पंचायत कोन ल, रामगढ़ व कचनरवा मे न्याय पंचायत स्तर पर प्रत्येक विद्यालय से दो दो मेधावी छात्रों का परीक्षा न्याय पंचायत प्रभारी के देखरेख मे कडी निगरानी मे परीक्षा करायी गयी जिसमे कक्षा 3,5 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किये।
न्याय पंचायत प्रभारी कोन मन्नीलाल शर्मा ने बताया कि कोन मे कुल 39 विद्यालयों के लगभग 160 बच्चों मे प्रा0 वि0 डोमा प्रथम के कक्षा 3 के पीयूष कुमार, प्रा0वि0 बोदार के कक्षा 5 के आयूष कुमार व उच्च प्रा विद्यालय मिटिहिनिया के कक्षा 8 के लवकुश कुमार ने सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किया।वही न्याय पंचायत रामगढ़ प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि कुल प्रतिभागी बच्चों मे कक्षा 3 के प्रा वि महिउद्दीनपुर के कुमारी अंजली, कक्षा 5 मे प्रा वि खेमपुर के नितीश कुमार व उच्च प्रा विद्यालय नरहटी के दुर्गेश कुमार ने सर्वोच्च अंक हासिल कर अपने विद्यालय समेत अध्यापक का नाम रोशन किया।बतादे की इस प्रकार से परीक्षा होने से बच्चों मे काफी उत्साह देखा गया।इस दौरान अध्यापक सुरेंद्र नाथ, शिवनीश सिंह, पुष्पेंद्र, करन यादव,संजय त्रिपाठी, अविनाश कुमार, समेत सभी विद्यालयों के प्रभारी अध्यापक उपस्थित रहे।