
सोनभद्र ,अनपरा।यूपी के सोनभद्र जनपद के ग्राम सभा कुलडोमरी (मेडरदह) मे सपा के शासनकाल में करोड़ो रूपये की लागत से बना मॉडल स्कूल मेडरदह में मुँह चिढ़ाता हुआ नजर आ रहा है।बताते चले कि 20 दिसम्बर 2014 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से बना मॉडल स्कूल मेडरदह के उद्घाटन के पांचवा साल चल रहा है।अभी तक न तो विद्यालय खुल सका ना ही विधयालयअभी तक चल पाया।

शिक्षा विभाग के मंत्री के नेतृत्व में व रूबी प्रसाद विधायक के सराहनीय सहयोग से मॉडल स्कूल का उद्घघाटन तो हो गया मगर सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण अभी तक चालू कराया नही जा सका । कॉलेज में ताला लगा हुआ है व तमाम घास है वहां से लगभग 35 किलोमीटर एरिया तक कोई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का स्कूल नहीं है ओबरा में है या फिर अनपरा में वहां के बच्चे व वहां के लोग शिक्षा के वजह से बहुत पीछे हैं कॉलेज बना है पर उसे अभी तक चालू नहीं किया गया वहां कई बार डीएम और कई अधिकारियों को पत्र भी लिखा पर उस पर कोई अमल नहीं किया गया इस ।स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुऐ कार्यवाही की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal