प्राथमिक विद्यालय दरनखाड मे नही पहुचे शिक्षक।

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय)

विद्यालय का संचालन करती हुई मिली रसोईयां।

बभनी।विकास खण्ड बभनी मे शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय दरनखाड बगैर शिक्षक के ही संचालित होते मिले विद्यालय मे तैनात रसोईया विद्यालय का संचालन करती मिली।मामले के बावत जिला बेसिक शिक्षाधिकरी गोरख नाथ पटेल ने बताया कि गायब शिक्षको के बारे मे जानकारी कर कार्यवाही किया जाएगा।

विकास खण्ड बभनी के दरनखाड प्राथमिक विद्यालयों पर शुक्रवार को ग्यारह बजे तक शिक्षक नही पहुंचे और विद्यालय रसोईयों के भरोसे संचालित होते मिले।बताया जा रहा है कि तैनात शिक्षको का स्थानांतरण अग्रेजी माध्यम मे हो गया।विभाग की बड़ी लापरवाही है कि विभाग ने बगैर शिक्षकों के तैनाती के शिक्षको को मुक्त कैसे कर दिया।और विद्यालय बन्द हो गये।बन्द विद्यालयों पर बच्चों की उपस्थिति के बावजूद भी शिक्षकों का न पहुचने पर जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर भी नकेल कसा जाना चाहिए।मामले के बावत जब जिला बेसिक शिक्षाधिकरी से वार्ता किया गया तो उन्होने बताया कि मामले की जाच कराकर दोषी लोगो पर कार्यवाही किया जाएगा।

कोटः
ब्लाक सह समन्यक संतोष यादव ने बताया कि विद्यालय पर दो दो अध्यापक कि तैनाती थी।लेकिन विद्यालयों से एक अध्यापक का ट्रांसफर हो गया है एक शिक्षक छुट्टी पर है।

Translate »