बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय विवेकानंद)

बभनी। ग्रामिणो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला (बचरा)मे शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे बावली के घर का कपडा धोते समय मर्गी का दौरा पडने से शीला पति सुधन बारी उर्म लगभग 25 वर्ष की शुक्रवार दोपहर बावली के किनारे अचानक मौत हो गयी। शीला बावली पर अकेले कपडा साफ करने गयी थी काफी देर बीत जाने पर जब घर नही आई तो घर के लोग पता लगाने गये बावली के किनारे शीला मृत अवस्था मे पडी थी परिजन देख कर अवाक रहे गये ।परिजनो द्वारा इसकी सुचना स्थानीय लोगो को दी गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal