जंगल से जलावन लाने जाने वाले साथियों द्वारा कमरे में बन्द करने का आरोप
म्योरपुर पुलिस जुटी जांच में दोनो पक्ष की हो रही तलाश
पंकज सिंह/विकास@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी मां ने अपनी नाबालिग पुत्री से घर में बंद कर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दिया है ।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 15 वर्षीय पुत्री गांव की 2 महिलाओं एवं एक पुरुष के साथ पास के जंगल से जलावन लाने को गई आरोप है कि जिन व्यक्तियों के साथ वह जंगल जाने की निकली वे लोग उसे अपने घर ले जा अंदर बैठा कर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया घर के भीतर पहले से ही 2 युवक मौजूद थे जिन्होंने बारी-बारी से दुष्कर्म किया घर लौट उसने आपबीती अपनी मां को सुनाया पुत्री के साथ घटित घटना की जानकारी होने पर माता द्वारा गुरुवार को थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है ।इस मामले में थानाध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपी पर 376 डी,342,506,5जी पास्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal