*वाराणसी/आजमगढ़:।मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बुधवार को विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 10 अधिकारी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही उनका एक दिन का वेतन रोक दिया गया है।
बता दें कि शासन के निर्देश पर अधिकारियों को सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक जनसुनवाई के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। आदेश के अनुपालन में सीडीओ ने सुबह 9.40 बजे संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान पीओ डूडा अरविद कुमार पांडेय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, एआर कोआपरेटिव रामकिकर द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय एवं पंचायत राकेश कुमार सिंह, प्रभारी सहायक अभियंता लघु सिचाई अक्षयवर नाथ कुशवाहा, अधिशासी अभियंता आरइएस जेएन श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रामदयाल राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत दर्वे अनुपस्थित पाए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal