खादी महोत्सव में 1 करोड के पार पहुंची उत्पादों की बिक्री

लखनऊ: दिनांक:09 अक्टूबर, 2019

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 12 दिवसीय खादी प्रदर्शनी में आज तक लगभग 107.25 लाख रुपये की बिक्री हो चुकी है। इससे हस्तशिल्पियों एवं खादी इकाई में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आगामी 12 अक्टूबर को प्रतिष्ठान में ही खादी के आधुनिक परिधानों के भब्य फैशन-शो का भी आयोजन किया जायेगा। इसमें फेमिना मिस इण्डिया, नई दिल्ली से आये माडलों द्वारा खादी के परिधानों का प्रदर्शन होगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में ग्रामोद्योगी उत्पादो के 74, खादी वस्त्रों के 24 एवं माटीकला उद्योग से सम्बन्धित 04 स्टाल लगाये गये है, जिसमें उत्कृष्ट उत्पादों की एक लम्बी श्रंखला मौजूद है। सहारनपुर के नक्काशीदार फर्नीचर, कानपुर के लेदर का सामान, भदोही के कारपेट, कन्नौज के मिटटी से बने बर्तन व घरेलू सजावटी सामान, प्रतापगढ़ का आॅवला-मुरब्बा, कानपुर का हैण्डीक्राफ्ट, अमरोहा के चादर, गमछे एवं सदरी, सीतापुर के तौलिये एवं दरी, उन्नाव की बेकरी एवं जैकेट, मऊ के पर्दे, लखनऊ की शु़द्ध राॅयल हनीं, वाराणसी की रेशम तथा सिल्क की साड़ी, राजस्थान के बीकानेरी पापड़ एवं नमकीन, उत्तरांचल के कोट एवं जैकेट तथा गुजरात एवं राजस्थान के हस्तकला पर आधारित वस्त्रों की आकर्षक श्रंखला उपलब्ध हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसकी सर्वत्र सराहना भी हो रही है।

Translate »