प्रदेश में 05 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण  हेतु 6 करोड़ 86 लाख 65 हजार धनराशि स्वीकृत

लखनऊ: 09 अक्टूबर, 2019

प्रदेश में 05 नग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवनों के निर्माण हेतु 686.65 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति करते हुए शासन द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 343.31 लाख अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी गई है।
ज्ञात हो कि यह आदेश लोक निर्माण विभाग के दिनांक 01 जनवरी 2018 से प्रभावी कुर्सी क्षेत्रफल दरों पर स्वीकृत मानक लागत के आधार पर वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण हेतु है। स्वीकृत धनराशि से जनपद बलराम के नन्द महरा, जनपद सहारनपुर के चिराऊ मुस्तहकम, जनपद वाराणसी के सराय मोहाना, जनपद मुरादाबाद के ढक्का तथा जनपद चन्दौली के चिरई गांव (उरूवा) में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण होगा।
इस सन्दर्भ में 27 सितम्बर 2019 को शासनादेश जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार प्रथम किश्त के रूप में बलरामपुर के लिए 69.15 लाख सहारनपुर के लिए 69.15 लाख, वाराणसी के लिए 67.93 लाख रुपये, मुरादाबाद के लिए 69.15 लाख रुपये तथा चंदौली के लिए 67.93 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं।

Translate »