दिल्ली।सीमा मोदी रंगमंच के माध्यम से बच्चों के व्यक्तित्व विकास , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , स्वछता जागरूकता, अनीमिया के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान , यातायात जागरूकता अभियान , पर्यावरण व जल संरक्षण अभियान , स्वास्थ्य कॉउंसलिंग जैसे कार्य लगातार देश के कई हिस्सों में कर रही हैं ।इसी के तहत उन्हें आज 6 ऑक्टोबर को इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में वुमन पॉवर सोसाइटी द्वारा राष्ट्रीय गौरव अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम में बी जे पी के वाईस प्रेसिडेंट श्याम जाजू,कथक डांसर सर्मिस्था मुखर्जी,योगिता सिंह, वाईस प्रेसिडेंट बी जे पी , दिल्ली सबनम खान, के के शुक्ला संस्था के चीफ वार्डन राजेन्द्र कपूर जैसी विभूतियां शामिल रही।
उन्हें पहले भी कई अवार्ड मिल चुके हैं जिसमें राज्यपाल गवर्नर अवार्ड, नारी शक्ति अवार्ड, ऑल इंडिया थिएटर फेस्ट में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ।
आप उसी ट्रैन से जा रही थी जो मोरादाबाद कटरा के पास डबल डेकर ट्रैन पटरी से उतर गई थी।