
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)
दर्शन पूजन के पश्चात नौकन्याओं व ब्राह्मण को कराया गया भोजन।
बभनी थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर असनहर में आज मातारानी के नौवें स्वरुप माता सिध्दि दात्री का भव्य पूजन-अर्चन विधि विधान से किया गया जिसमे क्षेत्र के सैकड़ों लोग माताएं बहनें भाईयो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया आचार्य सुनील दुबे द्वारा पूजन अर्चन के बाद आरती गाजेबाजे बैंड नगाड़े के साथ कराई गई जिसमे सैकड़ों महिला पुरुषों द्वारा पांच बार परिक्रमा कराया गया । पूजा समिति के अध्यक्ष रामलल्लू दुबे और कोषाध्यक्ष एवं संचालक सतीश पान्डेय ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन सायं आरती के पश्चात प्रोजेक्टर द्वारा रामायण दिखाया जाता है जिसमे श्रद्धालुओं की भीड़ सैकड़ों की संख्या मे रहती है ।

आज दिन सोमवार को पूजन आरती के पश्चात कन्याओं का श्रृंगार कर नौ कन्याओं को भोजन कराया गया इसके साथ साथ 51ब्राह्मणों को भी भोजन कराया गया संरक्षक उमेश पान्डेय एडवोकेट . भोला कश्यप . कार्यकर्ता परमेंदर .सुनील . दीपक . अंगद प्रदीप . चंदन . अभय पान्डेय . राजु . सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे । इसके साथ साथ क्षेत्र के हर मंदिरों में चल रहे हर मंदिरों में भी यही प्रक्रिया चली क्षेत्र के कुल 52 पंडालों में दुर्गा पूजा व कई जगहों पर रामलीला भी कराया जा रहा है इसके साथ असनहर प्रथम व बभनी कस्बे में भी दो जगहों पर मनाया जा रहा है चपकी पिपराधाम मंदिर पोखरा पोखरा में भी दुर्गा पूजा के साथ प्रवचन का भी आयोजन किया जा रहा है इसके साथ भवंर बैना चौना आसनडीह समेत अन्य जगहों पर पूजा-पाठ कराया जा रहा है।जो हर जगह शांति व्यवस्था के साथ चल रहा है।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal