हड़िया।उतरांव के समोधीपुर गांव स्थित श्री राम जनकी हनुमान मंदिर पाचो धाम में स्थापित माँ दुर्गा मंदिर पर शारदीय नवरात्र के अन्तिम दिन धूमधाम रहा।दुर्गा मंदिर पर माँ की पूर्णाहुति और हवन पूजन सम्पन हुआ।मंदिर के पुजारी बाबा लालचन्द पटेल के द्वारा माँ दुर्गा मंदिर पर पूर्णाहुति और हवन कार्यक्रम कराया गया।इस अवसर पर पाचो धाम में धूमधाम रहा।माँ के जयकारे से इलाका गुंजायमान होता रहा।पुर्णाहुति और हवन कार्यक्रम में क्षेत्र के चका, प्यगीपुर, सरायहुसे, रेहथु ,पौड़न ,बारीभीट ,करौहा, आदि गाओ के भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी।माँ के दरबार में पुर्णाहुति और हवन कार्यक्रम के पस्चात प्रसाद वितरण कराया गया।महिलाओं द्वारा माई गीत प्रस्तुत किया गया।इसी प्रकार पाचो धाम का भक्तो ने दर्शन कर अपने को धन्य महसूस किया।नौ दिन से माँ के जयकारे से इलाका भक्तिमय में डूबा रहा।हवन और माँ की पुर्णाहुति का कार्यक्रम पंडित देवी शंकर मिश्र द्वारा सम्पन कराया गया।इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।गाँव के हौसला प्रसाद पटेल(मुखिया) पूर्वप्रधान नन्दलाल पटेल ,प्यारेलाल पारसनाथ ,जंगबहादुर ,कमलेश बिजली ,राजन आदि ग्रामीणों द्वारा पुर्णाहुति और हवन कार्यक्रम में शामिल रहे।