
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
दुर्गा अष्टमी के दिन 151 लोगों ने किया हवन।
बभनी। क्षेत्र के शिव मंदिर व दुर्गा पूजा पंडालअसनहर में चल रहे दुर्गा पूजा में आज 151 लोगों ने हवन किया जो वैदिक रिति-रिवाजों की तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।इसके साथ-साथ प्रतिदिन की भांति आरती पूजन-अर्चन चलता रहा।
इस क्षेत्र की अति प्राचीन मंदिर होने के कारण यह परंपरा 50 वर्षों से चलती आ रही थी जो पिछले चार सालों से बंद हो चुकी थी जिससे क्षेत्र में लोगों के अंदर चर्चा का विषय बन चुका था।जिससे गांव के नवयुवकों ने एक कमेटी का गठन किया जिससे अपनी पुरानी परंपरा को निभाते हुए हर वर्ष की भांति पूजा-पाठ करने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष सरश्वती पूजा से प्रारंभ किया गया जो क्षेत्र में पहला सरश्वती पूजा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया था तभी एक बैठक के पश्चात स्थानीय लोगों की सहायता से शिव सरश्वती दुर्गा पूजा समिति नाम का एक गठन किया गया फिर दुर्गा पूजा के साथ 51 कन्याओं के द्वारा एक किलोमीटर की कलशयात्रा निकाली गई पंचमी के दिन शिव बारात निकाली गई विधि-विधान के साथ मांता के नौ स्वरुप कन्याआओं का भोजन कराया जाएगा इसके साथ ब्राह्मण भोजन का भी आयोजन किया जाएगा।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal