सोनभद्र।नवरात्रि के महीने में देवी धामों में माता के जागरण, भजन संध्या, लोकगीत की धूम मची हुई है।

स्थानीय स्तर पर जहां महिलाएं ढोलक की थाप पर माता का पचरा, भजन, लोकगीत गाकर मां को प्रसन्न कर रही हैं वहीं दूसरी ओर कलाकारों द्वारा मां के धाम में अपनी प्रस्तुति की जा रही है।
सोनभद्र जनपद के मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के मेन चौक पर अवस्थित मां शीतला को शक्तिपीठ के रूप में मान्यता दी गई है और यहां पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां के धाम में श्री बनारसी सती दादी श्याम जागरण परिवार के कलाकारों द्वारा ग्रुप के संयोजक एवं गायक नीरज केजरीवाल के संयोजन में मां का जगराता प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में गायिका सुषमा पाठक, गायक इंद्र भूषण तिवारी, नीरज केजरीवाल द्वारा भजन प्रस्तुत करके मां के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया।
भजन संध्या में नागेंद्र दुबे, राम जी, चंद्रशेखर द्वारा गायको के गीत को संगीतबद्ध किया गया इस ग्रुप द्वारा निशुल्क रूप से मां के धाम दुर्गा पांडाल में भजन प्रस्तुत किया जाता रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal