
-चोपन थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय की घटना।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के शुक्रवार की रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने प्राथमिक विद्यालय/ उच्चतर प्राथमिक विद्यालय अदलगंज का ताला तोड़कर विद्यालय में रखे हुए समान चोर चुरा ले गये जब सुबह विद्यालय के अध्यापक स्कूल पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखने को कुछ और मिला। विद्यालय का ताला टूटा बिखरा पड़ा था देख घबरा गए।दो गैस सिलेंडर, एक गैस चूल्हा,25,नग थाली 20,नग थाली फुटबॉल, डस्टविन,ताला,1जग 20 नग थाली,15 नग गीलास । प्राथमिक विद्यालय में रखें इतने सामानों को हौसला बुलंद चोरों ने लेकर रफूच चक्कर होगये। इससे पूर्व इसी विद्यालय मे मे दो बार चोरी हो चूकी है बीती रात चोरी के बाबत लिखित रूप से दोनो प्रधानाध्यापक ने चोपन पुलिस को दे दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal