राजस्थान

कोटा।ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन (एआईआरएफ) के आव्हान पर सम्पूर्ण भारतीय रेलों पर सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों एवं रेलवे को प्राईवेट हाथों में सौपने की मंशा के विरोध में मंडल कार्यालयों एवं मुख्य स्टेशनों पर ट्रेनों पर विरोध प्रदर्शन किये गये।वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि इसी कड़ी में आज फ्रंटियर मेल कोटा पर कोटा के यूनियन पदाधिकारियों, कार्यकर्ता एवं रेलकर्मचारियों ने सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर भारत सरकार के रेलों को प्राईवेट हाथों में सोंपने की नीति का विरोध किया।
रेलकर्मी अपने भविष्य को लेकर चिन्तित होने के साथ आक्रोशित भी हैं. श्री गालव ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुये कहा कि रेलकर्मी अपनी एकता एवं जोश इसी प्रकार बनाये रखेंगें तो हम एआईआरएफ/डब्ल्यूसीआरईयू के -झंंडे के तले सरकार की मजदूर व रेल विरोधी नीतियों का कड़ाई से विरोध करते रहेेंगे. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष इरशााद खान, राकेश मित्तल, बी.एन.शर्मा, नरेश मालव, प्रदीप शर्मा, सुनील झा, दीपक राठौर, संतोष दुबे, राजकुमार वर्मा, संजीव शर्मा, धर्मेन्द्र चौधरी, संजय चैहान, संजय शिवा सहित यूनियन के सैंकड़ों पदाधिकारी व रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal