कालाबाजारी के उद्देश्य से घर के अंदर रखी मिली सवा सौ गेहूं की बोरी

सोनभद्र।सरकार विभागों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन की व्यवस्था लागू कर रही है लेकिन गोलमाल करने वाले अपना तरीका ढूंढ ही लेते हैं हम बात कर रहे हैं गरीब लोगों को मिलने वाले अनाज की, जनपद सोनभद्र के रावटसगंज कोतवाली अंतर्गत न्यू कालोनी में एक आवास में राज्य सरकार के खाद्य एवं रसद विभाग की लगभग सवा सौ गेहूं की बोरी कालाबाजारी के उद्देश्य से छुपा कर रखी गई थी, मुखबिर की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी ने छापा मारकर बोरियों को बरामद किया है और जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है।बताते चले कि खाद्य एवं रसद विभाग ने पहले की अपेक्षा आधार कार्ड के माध्यम से गरीबों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए ही ऑनलाइन सिस्टम की शुरुआत की थी इसके बावजूद घपलेबाजी और कालाबाजारी का धंधा रुक नहीं रहा है, जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज अंतर्गत न्यू कॉलोनी में एक घर के अंदर खाद्य एवं रसद विभाग लिखी गेहूं की सवा सौ बोरियां कालाबाजारी के उद्देश्य से रखी गई थी मुखबिर की सूचना पर जिला पूर्ति अधिकारी ने न सिर्फ छापेमारी की बल्कि ट्रैक्टर ट्राली पर इन बोरियों को लदवा कर अपने विभाग भिजवा दिया और जांच की प्रक्रिया शुरू की, अधिकारी का कहना है कि घर के अंदर इतनी बड़ी संख्या में गेहूं की बोरियां छुपाकर क्यों रखी गई थी किसके माध्यम से यह बोरियां यहां लाई गई है इसकी जांच की जा रही है।

Translate »