।प्रयागराज- लवकुश शर्मा
हंडिया-लगातार 2 दिन से हो रही भारी बारिश से हंडिया क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव में बाढ़ का पानी भर गया है जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है क्षेत्र के जगुआसोंधा,बेलहा, काजीपुर,जराही,विझौली, गोडरी, टेला,बासुपुर, तारागांव, बाला ,जबराडीह, गोसाईपुर अहिरी नाहरपुर ऊपरदहा तिलकपुर आदि लगभग सभी गांव में पानी भर गया है लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वही भारी बारिश से किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनकी फसलें पानी में डूब रही हैं जो फसल तैयार है वह भी खेत में गिर कर खराब हो रही है।इस लगातार बारिश से लोगों का जीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है।बासुपुर -टोडरपुर मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है।कई गांव के लोग आज हंडिया तहसील में बाढ़ के पानी से परेशान होकर प्रशासनिक मदद के लिए गुहार लगाई।