
आशीष अवस्थी की रिपोर्ट
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एन इ आर रेलवे स्टेशन (चारबाग जंक्शन से ) से देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस की शुरुआत की सीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया। सीएम योगी ने समय के साथ तकनीक बदलती है और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से आता है नयापन। अगर प्रतिस्पर्धा नहीं होगी तो नयापन नहीं हो सकता है। तेजस नयेपन की प्रतीक है। प्लेन जैसी दिखने और आराम वाली है तेजस ट्रेन।
इसके साथ ही योगी ने आईआरसीटीसी को बधाई देते हुए कहा कि यूपी पहली तेजस का गवाह बना है। तेजस के चलने से लखनऊ से दिल्ली की यात्रा अब होगी और शानदार रहा करेगी।
इसके साथ साथ योगी ने यह भी बताया कि आगरा से वाराणसी तक बनेगे फास्ट ट्रेन कारीडोर जिसका राज्य सरकार जमीन का खर्चा उठाएगी , इसमें राज्य सरकार पूरी मदद करेगी।
आज देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस को सी
एम योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
तेजस एक्सप्रेस के फायदे :
5 मिनट पहले तक बुक करा सकेंगे टिकट
25 लाख रुपये का मुफ्त बीमा पैसेंजरों को मिलेगा
6 दिन हफ्ते में चलेगी ट्रेन, मंगलवार को रहेगी बंद
60 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन
6.15 घंटे में लखनऊ से दिल्ली पहुंचेगी ट्रेन
50 चेयरकार व 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होंगी रिजर्व
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
सीसीटीवी कैमरों से लैस बोगियां
स्मोक व फायर डिटेक्शन सिस्टम
सेंसर बेस्ड आटोमेटिक दरवाजे
जीपीएस आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम
टी-कॉफी वेंडिंग मशीन
फ्री वाईफाई
कैटरिंग : लखनऊ से दिल्ली
सुबह 6.30 बजे पैसेंजरों को चाय व कुकीज खाने को दिए जाएंगे।
सुबह 8 बजे पैसेंजरों को हेवी ब्रेकफास्ट मिलेगा।
सुबह 11 बजे पैसेंजरों को चाय-कॉफी, जूस व हल्का अल्पाहार मिलेगा।
दिल्ली से लखनऊ
शाम 4 बजे के आसपास हाईटी यानी शाम की चाय नाश्ते के साथ
शाम 7 बजे रात का खाना
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal