उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा 27 प्रकरणों का निस्तारण

लखनऊ, दिनांकः 03 अक्टूबर, 2019
उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम द्वारा आज दिनांक 03.10.2019 को आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की गयी। सुनवाई के दौरान 27 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही कर प्रगति आख्या उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये। आयोग मुख्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये 15 पीड़ित आवेदिकाओं/आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों व साथ ही विभिन्न माध्यमों से आयोग कार्यालय में प्राप्त नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।
इसके अतिरिक्त आज दिनांक 03.10.2019 को मा. अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम के निर्देशानुसार प्रदेश के 23 जनपदों में क्रमशः आगरा, मुजफ्फरनगर, भदोही, संतकबीरनगर, हरदोई, बलरामपुर, गोरखपुर, मेरठ, वाराणसी, बिजनौर, बुलन्दशहर, झांसी, कानपुर देहात, उन्नाव, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, मथुरा, सोनभद्र व लखीमपुर खीरी में आयोग की मा. उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा सिंह एवं मा. सदस्यों के द्वारा भी महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उक्त जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।
Translate »