पिट्स माउथ वैल्यू को ई0एम0एम0-11 पोर्टल पर अब  फीड करना आवश्यक

लखनऊः 03 अक्टूबर 2019।
उत्तर प्रदेश के भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा पारदर्शिता के उद्देश्य से परिवहन प्रपत्र ई0एम0एम0-11 में खनिज की मात्रा के साथ खनिमुख मूल्य (पिट्स माउथ वैल्यू) रूपया प्रति घ0मी0 भी अंकित करने की व्यवस्था की गयी है, जिसे एन0आई0सी0 द्व़ारा ई0एम0एम0-11 के प्रारूप में बढ़ा दिया गया है। इस व्यवस्था केे अनुसार ई-एम0एम0-11 जनरेट करते समय खनिमुख मूल्य (पिट्स माउथ वैल्यू) को प्रत्येक खनन पट्टा धारक को अब फीड करना अनिवार्य होगा।
प्रदेश के सभी जनपदों के समस्त खनन पट्टाधारकों को ई0-एम0एम0-11 जनरेट करते समय मात्रा के साथ खनिमूल्य मुख (पिट्स माउथ वैल्यू) की फीडिंग करने हेतु निर्देशित करने व इसका अनुपालन कराना सुनिश्चित¬ करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि शासनादेश दिनांक 11 जुलाई, 2017 में दी गयी व्यवस्था के अनुसार प्रदेश में खनिज परिहारधारकों द्वारा खनिज परिवहन करने वाले वाहनों के साथ मुद्रित प्रपत्र एम0एम0-11 के स्थान पर ई-परिवहन प्रपत्र-ई0-एम0एम0-11 की व्यवस्था लागू की गयी है। जिसके क्रम में एन0आई0सी0 द्वारा विकसित ई0-एम0एम0-11 पोर्टल-नचउपदमेण्नचेकबण्हवअण्पद के माध्यम से ई-अभिवहन प्रपत्र जनरेट किये जा रहे हैं।
Translate »