यूपी 100 के 18 दिवसीय चतुर्थ सर्टिफिकेशन कोर्स का समापन 


लखनऊ।आज दिनांक 30.10.2019 को यूपी 100 मुख्यालय लखनऊ में 104 अप्रशिक्षित पीआरवी कर्मियों (कमाण्डर/सबकमाण्डर) का 18 दिवसीय चतुर्थ सर्टीफिकेशन कोर्स का समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री ए0 पलनिवेल, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक व विशिष्ट अतिथि श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आशीर्वचन दिया गया।

इस 18 दिवसीय प्रशिक्षण में पीआरवी कर्मियों को आपदा प्रबन्धन, यातायात प्रबन्धन, बच्चों, महिलाओं, दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का कैसे समाधान करें एवं आग, एक्सीडेन्ट में किस तरह की कार्यवाही की जाये तथा जनता एवं पीड़ित व्यक्ति से कैसे व्यवहार करें, इस संबंध में अधिक जोर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा रिस्पांस टाइम कम करने के साथ-साथ पीआरवी कर्मियों को अपने और अच्छे व्यवहार के साथ प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि श्री ए0 पलनिवेल द्वारा पुलिस में आधुनिक तकनीक का समावेश एवं उसका प्रयोग इस तरह किया जाये कि जनता को अधिक लाभ पहुंचे इसके बारे में बताया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक आईटेक्स/यूपी-100 द्वारा पीआरवी कर्मियों को जनता के प्रति अधिक संवेदनशील रहने एवं प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर दिया गया।
—————–
Translate »