वाराणसी। इस साल महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (150 मनाई जाएगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों में इस बात को लेकर होड़ मची है कि जनता के बीच वो ही महात्मा गांधी से जुड़े ज्यादा आयोजनों को लेकर जाएं
प्रदेश की कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो चुकी अपराधियों एवं माफियाओं का बोलबाला है :अजय राय
बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयन्ती व पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व विधायक अजय राय के नेतृत्व में सिगरा स्थित भारत माता मंदिर से “गांधी ग्राम स्वराज्य पद यात्रा” इंग्लिशया लाईन, मलदहिया, लहुराबीर चेतगंज होते हुए बेनियाबाग स्थित ऐतिहासिक गांधी चबुतरा पर दीपदान एवं श्रमदान करके समाप्त हुआ। तदोपरान्त यहां से चल कर मैदागिन स्थित टाउनहॉल प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व मां कस्तुरबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पूर्व विधायक अजय राय ने व्यक्तव्य मे देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट करते हुए कहा की प्रदेश की कानून व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त हो चुकी अपराधियों एवं माफियाओं का बोलबाला है, हत्याये हो रही है, जंगलराज कायम है, बलात्कारी को अस्पताल में वीआईपी सुविधा दी जा रही है और पीड़िता को व उसके परिवार को जेल में बंद किया जा थहा है, देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है मंहगाई से मध्यम वर्गीय एवं गरीबो जीना मुहाल हो गया है, झूठ एवं ब्रांडिग पर पूरी सरकार चल रही है, आज इस पद यात्रा के माध्यम से जनता को ये संदेश देना चाहते है की देश का लोकतंत्र खतरे में है, कांग्रेस पार्टी देश इस की इस दुर्यव्यवस्था के आगे भी अपनी लड़ाई शान्ति ढंग से आगे भी जारी रखेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष प्रजानार्थ शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीताराम केशरी, प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, मणिंद्र मिश्रा, बैजनाथ सिंह, राघवेन्द्र चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, आनन्द मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, हसन मेहंदी कब्बन, मयंक चौबे, पूनम कुण्डू, मीरा तिवारी, आनन्द सिंह रिंकू, प्रिन्स राय खगोलन, हरीश मिश्रा, राहुल राज, विशवनाथ कुंअर, राजीव राम, जन्तलेश्वर यादव, आशीष पाठक, अनीसुर्हमान अंसारी, ओम शुक्ला, रोहित दूबे, प्रमोद वर्मा, महेन्द्र वर्मा, मनोज उपाध्याय, अफसर खां, तौफीक कुरैशी, मुनाजिर हुसैन मंजू, हाजी इस्लाम, शकील जादूगर, अरूण सोनी, किशन यादव, विनीत चौबे आदि लोग मौजूद रहे।