समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी।आज गांधी जी के 150 वे जयंती पर युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने गुलालझरिया से भठ्ठी मोड तक (फिट इंडिया प्लगिंग रन) के तहत सभी युवाओं ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। युवाओं ने दौड़ते हुए सड़क पर फैले प्लास्टिक के कचरे को जुट व कपड़े के थैले में डालकर स्वच्छ भारत मिशन व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया । रैली के माध्यम से गगन भेदी नारे लगाते हुए ग्रामीणों तक

स्वच्छ्ता के संदेश पहुंचाया गया ।इस पर युवक मंगल दल अध्यक्ष त्रिभुवन यादव, विजयमंगल सिंह (ग्राम प्रधान) अजय यादव (छात्र सभा), देवराज सिंह . उमाशंकर यादव. अखिलेश,दयाशंकर, संजय यादव, सूरज (एबीवीपी ), सुधीर, लालबहादुर, विनोद सिंह, उमेश यादव, ज्ञानचंद, मनोज, रामअवध यादव, मनु सिंह, सत्यम आदि लोग मोजूद रहै |
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal