
लखनऊ।यूपी के सीएम योगिआदित्य नाथ ने कहा कि केवल एक वर्ष में MSME के माध्यम से 25 लाख लोगो को रोजगार दे सकते हैं,खादी ,वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट माटी कला बोर्ड के जरिये जिसको बढ़ाने के लिए विभाग तेजी से काम कर रहे हैं।
1 अक्टूबर से खादी प्रोडक्ट में 5 प्रतिशत की छूट दी है खादी बोर्ड द्वारा दस स्थानों पर ट्रेनिंग दी जा रही है- CM
फैशन शो होने जा रहा है इससे खादी को बढ़ावा मिलेगा ,कम्बल की 6 फैक्ट्रियां थीं, जो बंद दी थी ये तो गनीमत है पिछली सरकार ने बेचा नही था ,6 में 5 शुरू कराई गयीं हैं, कम्बल कारखानों से माल बाजार में आ रहा है -CM
हर मंडल स्तर पर एक एक केंद्र स्थापित कर के तो खादी को जन जन तक पहुँचाने में बड़ी मदद मिल सकती है -CM
गांधी जी के खादी के प्रति सपने से अपने आप को जोड़ लिया जाए तो विश्व महाशक्ति के रूप में देश खड़ा हो सकता है-CM
कार्यक्रम में खादी मंत्री SN सिंह व प्रमुख सचिव MSME नवनीत सहगल मौजूद रहे !!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal