म्योरपुर में चल रहे रामलीला में धनुषयज्ञ मनमोहक लीला खेला गया

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर कस्बा में चल रहे श्री रामलीला मंचल के छठवें दिन गांव के कलाकारों ने धनुषयज्ञ का मनमोहक लीला खेला लीला देखने दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा बताते चलेंकि लगातार बारिश होने के कारण भी दर्शक जमे रहे मंचन के दौरान देश देश से आये राजा राजा गणों को बंदी जनों ने जनक जी का वचन बताया उन्होंने कहा कि जो इस

शिव धनुष को तोड़ेगा वही माता सीता से नाता जोड़ेगा राजा जनक का वचन सुन देश देश से आए भाती-भांति के राजाओ ने शिव धनुष तोड़ने का प्रयास किया पर किसी राजा ने धनुष तो तोड़ना तो दूर उसे हिला भी नहीं सके इस दौरान रावण भी स्वयंवर में आता है और शिव धनुष को तोड़ने के लिये जैसे ही आगे जैसे ही शिव धनुष को तोड़ने के लिए आगे बढ़ता है देवताओं में

खलबली मच जाती है तब एक आकाशवाणी होने के कारण रावण पुनः लंकापुरी को लौट जाता है जाते-जाते भरी सभा मे प्रतिज्ञा रावण लेता है और कहता है एक बार सीते तुझे लंका अवश्य दिखाऊंगा वही राजाओं के धनुष ना तोड़ पाने से जनक जी चिंतित हो जाते हैं उनका चिंता गुरु विश्वामित्र मिटाते हुए प्रभु श्री राम को निर्देश देते हैं गुरु की आज्ञा पा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम धनुष को तोड़ जनक जी का शंका मिटाते हैं जैसे ही शिव धनुष टूटता है जय श्री राम के नारों से पूरा गांव गुंजा माय हो उठता है ।इस दौरान आयोजन समिति के महाप्रबंधक गौरीशंकर सिंह अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता रामलीला मंडली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी पंकज सिंह सहित तमाम कलाकारों ने प्रभु श्री राम का माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया।

Translate »