गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में संबलपुर से निकली नानक यात्रा झारसुगुड़ा होते हुए सोमवार शाम को ब्रजराजनगर पहुंची।

ब्रजराजनगर।(पुष्पाजंलि देवांगन)गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में संबलपुर से निकली नानक यात्रा झारसुगुड़ा होते हुए सोमवार शाम को ब्रजराजनगर पहुंची। यहां सिख समाज की ओर से नानक यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली में यात्रा को गाजे-बाजे के साथ टनेल रोड स्थित कल्याण मंडप लाया गया। यहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने यात्रा में शामिल सभी 10 रथों का स्वागत करने समेत गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका। स्वागत करने वालों में बरगढ़ के सांसद सुरेश पुजारी, विधायक किशोर महांती, निवर्तमान नगरपाल नंद किशोर अग्रवाल, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार पंडा, बीजद के जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ नायक, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील दास, व्यापारी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल रूंगटा, वरिष्ठ नागरिक संघ अध्यक्ष सैयद जमील अहमद, पश्चिम ओडिशा उर्दू संघ के महासचिव हाफिज अहमद अली समेत सभी समुदाय के गणमान्य शामिल थे। धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर तथा ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के गुरुद्वारों के संयुक्त तत्वावधान मे ंनिकली गुरु नानक यात्रा में पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के साथ मुख्य रथ अमृतसर से तथा गुरु के उपदेशों का संदेश देने वाले अन्य 8 रथों का निर्माण संबलपुर में किया गया है। यह यात्रा कल्याण मंडप से निकल कर मुख्य बाजार होते हुए गुरुद्वारा पहुंची। यात्रा को भव्य बनाने के लिए लुधियाना से आए हरदीप खालसा पाइप बैंड के सदस्यों ने करतब दिखाकर नगरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नगर भ्रमण के दौरान गुरु ग्रंथ साहिब के रथ पर पुष्पवर्षा के साथ मार्ग की साफ-सफाई करने चल रहीं थीं। लंगर के उपरांत यात्रा दल यहां रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को बेलपहाड़ के लिए प्रस्थान किया जहां से यात्रा छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। आगामी 2 अक्टूबर को संबलपुर के बुर्ला में यात्रा का समापन होगा। स्वागत कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव निर्मल सिंह चावला समेत धर्मसिंह रतन, नरेंद्र वाधवा, सेवा सिंह, सोमेश सरना, हरबिदर सिंह चावला, दर्शन सिंह अवतार सिंह, अशोक सिंह, गांधी रावलानी, गुरुदयाल सिंह चहल, इंद्रपाल सिंह, बलजीत सिंह, मंजीत सिंह की प्रमुख भूमिका रही।

Translate »