संबलपुर : (पुष्पांजली देवांगन)सिखों प्रथम गुरु गुरु नानक देव के 550वें प्रकाशोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की खातिर संबलपुर में जोरदार तैयारी की गयी है। इसके लिए गुरु नानक देव के जीवन से जुडी घटनाओं पर आधारित 10 झांकी प्रदर्शित की जाएंगी और इस दौरान ऐतिहासिक यात्रा भी निकाली जाएगी ।गुरुवार को संबलपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से जसवीर सिंह हुरा ने बताया कि अमृतसर स्थित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार कमेटी समेत ओडिशा और छत्तीसगढ़ के समस्त गुरुद्वारा कमेटियों के सहयोग से 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ओडिशा और छत्तीसगढ़ में गुरु नानक देव की ऐतिहासिक यात्रा निकाली जाएगी, जो इन दोनों प्रदेशों के विभिन्न स्थानों का भ्रमण करेगी। इस यात्रा में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार गोविद सिंह लोगोवाल और सचिव सरदार रूप सिंह समेत कई अन्य गणमान्य शामिल होंगे। इस यात्रा का उद्देश्य गुरु नानक देव के जीवन और उनके आदर्श व संदेश को आम लोगों तक पहुंचाना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है। हुरा ने बताया कि मोदीपाड़ा स्थित गुरुद्वारा से 22 सितंबर को अपराह्न झांकियों के साथ यह ऐतिहासिक यात्रा शुरू होगी और उसी शाम भालुपाली स्थित होटल रॉयल रिट्रीट में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन यह यात्रा झारसुगुड़ा, ब्रजराजनगर और बेलपहाड़ पहुंचेगी। 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच यह यात्रा छत्तीसगढ़ के रायगढ़, चांपा, कोरबा, पाली, बिलासपुर, नवागढ़, कवर्धा, बेमतरा, राजनंदगांव, भिलाई, रायपुर, महासमुंद, पिथोरा, बसना, ओडिशा के खरियार रोड का भ्रमण करते हुए 2 अक्टूबर को बरगढ़ पहुंचेगी। बरगढ़ से यह यात्रा बुर्ला पहुंचकर समाप्त होगी। झांकियों में गुरु नानक देव के चार यात्राओं की झांकी भी होगी। उनके ओडिशा आने और पुरी स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर जाने झांकी भी प्रदर्शित की जाएगी। कमेटी के सदस्य सुरजीत सिंह चावला ने बताया कि इस यात्रा को लेकर आठ महीने से तैयारी की जा रही है। गुरु नानक देव की यह यात्रा केवल सिख समुदाय ही नहीं बल्कि सर्वधर्म के लिए है। संबलपुर से निकलने वाली इस यात्रा से पहले शायद ही देश में कहीं गुरु नानक की ऐसी यात्रा निकली होगी। यात्रा की प्रथम संध्या, होटल रॉयल रिट्रीट में गुरु नानक की झांकियों पर आधारित लघु नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता में संबलपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह बरनाला, सचिव अमरजीत सिंह, रणजीत सिंह सलूजा, सलाहकार भरत सिंह, रणजीत सिंह हुरा और गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रिसिपल उपस्थित रहे।