बलिया ।एसएचओ सुखपुरा वीरेंद्र कुमार यादव ने शराब माफिया को किया गिरफ्तार , एक ट्रक से 550 पेटी में कुल 4752 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब बरामद।बताते चले कि पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनंक 30.09.2019 को प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव थाना सुखपुरा, उ0नि0 अखिलेश कुमार पाण्डेय, उ0नि0 सरफराज खान मय हमराह तथा उ0नि0 विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय मय हमराह के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व रात्रि गस्त में कस्बा सुखपुरा में मौजूद थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग ट्रक से अवैध शराब लेकर गडवार से सुखपुरा चौराहा होते हुए बैरिया बिहार की तरफ जायेंगे। इस सूचना पर विश्वास कर संयुक्त पुलिस टीम गड़वार रोड भोजपुर पुलिया पर पहुँच कर चेकिंग करने लगे कि थोडी ही देर में गड़वार की तरफ से आ रही गाड़ी संख्या PB 13 V 9332 टाटा ट्रक के नजदीक आने पर टार्च की रोशनी का इशारा देकर गाडी को रोका गया तो एक व्यक्ति बाये खिड़की से कूद कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा चालक को समय 22.15 बजे पकड लिया गया। चालक का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम उस्मान खान पुत्र मुस्ताक खान निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया तथा भागने वाले का नाम पता संजय पाण्डेय पुत्र विघाधर पाण्डेय निवासी नदाफर हजौली थाना गड़वार जिला बलिया बताया। ट्रक के ढाले की तलाशी ली गयी तो उसके ढाले में चारो तरफ से सेब की पेटी सडी गली अवस्था में करीब 250 पेटी बरामद हुई तथा बीच में 550 पेटी CRAZY ROMEO WHISKY, FOR SELL IN ARUNACHAL PRADESH ONLY लिखा हुआ अवैध शराब कीमती लगभग 26 लाख 40 हजार रूपये बरामद हुआ। कडाई से पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग सडा गला सेब खरीदकर ऊपर से रख देते है। जिससे पुलिस या कोई व्यक्ति धोखा खा जाये और समझे की यह सेब है। हम लोग यह अंग्रेजी शराब पंजाब और हरियाणा से बनवाकर इसमें अन्य पदार्थ अपमिश्रित कर इसको और अधिक तीखा व नशीला बनाकर बिहार प्रान्त में बेच देते है। एक शीशी करीब 100 रूपये में बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं । अपमिश्रित शराब में हम लोग व्हिस्की का लेबल धोका देने के लिये लगा देते है और इसको व्हिस्की बताकर बिहार में बेंच देते है। आज भी बिहार बेचने जा रहा था कि आप लोगो ने पकड लिया। इस सम्बन्ध में थाना सुखपुरा पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*बरामदगीः
1- 550 पेटी में 4752 लीटर अवैध शराब CRAZY ROMEO WHISKY, FOR SELL IN ARUNACHAL , PRADESH ONLY ( किमती 26 लाख 40 हजार रुपये)
2- एक ट्रक संख्या PB 13 V 9332 ( किमती करीब 10 लाख रुपये)
*गिरफ्तार अभियुक्तः-
उस्मान खान पुत्र मुस्ताक खान निवासी फरीदनगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश।
*फरार अभियुक्तः-
संजय पाण्डेय पुत्र विघाधर पाण्डेय निवासी नदाफर हजौली थाना गडवार जिला बलिया।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1- प्रभारी निरीक्षक विरेन्द्र कुमार यादव थाना सुखपुरा मय हमराह
2- उ0नि0 अखिलेश कुमार पाण्डेय थाना सुखपुरा बलिया।
3- उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा बलिया।
4- उ0नि0 विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय थाना सुखपुरा बलिया।