डाला(गिरीश तिवारी)चोपन थाना क्षेत्र के जुडवानी रेलवे पुलिया से मंगलवार की सायं चार बजे बृद्ध की गिरने से मौके पर मौत हो गई, पुलिस मौके पर पहुच कर अग्रीम कार्यवाही में जुट गई| जानकारी के अनुसार जुडवानी से दुर जवारीडाड़ में साप्ताहिक बजार लगता है जहॉ बजार करने रामधनी बैगा (65)वर्ष लगभग पुत्र सोन साह निवासी जुडवानी जो बाजार करने जवारी डा़ड़ जा रहा था, बाजार जाने हेतु मार्ग पर पानी भरा हुआ है जिससे रामधनी ने रेलवे पुलिया से बह रहे नाले को पार करना चाहा तो रेनुकोट की तरफ एक मालगाड़ी आ गई ,मालगाड़ी को देखकर रामधनी घबरा गया और पटरी पर ही दौडने लगा ट्रेन को नजदीक आता देख बृद्ध ने पुलिया से छलांग लगा दी,पुलिया से छलांग लगाने के बाद बृद्ध पेड़ से टकरा गया और डाली सहित नीचे गिर,जिससे रामधनी को मौके पर गिर कर मौत हो गई|मौत होने की सुचना पाकर पहुचे चोपन प्रभारी दिग्गविजय सिंह ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्डम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal