शाहजहांपुर की बेटी के बलात्कार के आरोपी को बचाने वाली योगी सरकार सदन के विशेष सत्र में किस बात की दुहाई देगी- अजय कुमार लल्लू

किसान, नौजवान और महिला विरोधी है सरकार, विशेष सत्र का बहिष्कार
बापू ने कहा था कि सत्य ही धर्म है, हम सत्य के साथ अपना धर्म निभा रहे हैं-अजय कुमार लल्लू
प्रदेश में गांधी जी की प्रतिमा तोड़ी जा रही है, बापू के हत्यारे का मंदिर बन रहा है और भाजपा विशेष सत्र का ढोंग कर रही है-अजय कुमार लल्लू
लखनऊ, 01 अक्टूबर।
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी बड़ी धूमधाम से मनायेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करते हुए उन्होने कहा कि आखिर योगी आदित्यनाथ की सरकार सदन में किस बात की दुहाई देगी? प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी जा रही है। बापू के हत्यारे के मंदिर बनाये जा रहे हैं, उसे शहीद बताया जा रहा है। भाजपा एक ढोंग रच रही है जिसमें हमारे विधायक शामिल नहीं होंगे।
विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बापू ने कहा था कि जब तक देश के कतार के आखिरी आदमी के भी आंखों में आंसू रहेगा तब तक हमारा उद्देश्य पूरा नहीं होगा। लेकिन भाजपा के शासन में सब रो रहे हैं। किसान विरोधी नीतियों की मार खा रहे हैं। नौजवानों को रेाजगार नहीं है, मुख्यमंत्री नौजवानों की योग्यता पर तंज कसते हैं। महिला सुरक्षा का हाल तो पूरे देश ने उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर तक देखा ही है कि पूरी भाजपा बलात्कारियों के साथ खड़ी है।
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश की सरकार को बताना चाहिए कि शाहजहांपुर की बेटी के बलात्कार के आरेापी चिन्मयानन्द पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज क्यों नहीं हो रहा है? उन्होने कहा कि इन सारे सवालों पर मुख्यमंत्री जी क्या जवाब देंगे? प्रदेश की जनता उनसे जवाब चाहती है।
Translate »