अपने माता-पिता का सम्मान व पालन-पोषण करें युवापीढ़ी-विधायक

सीनियर सिटीजन एसोसियशन ने आयोजित किया व्योश्रेष्ट सम्मान समारोह
सासाराम।नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसियशन जिला शाखा रोहतास के तत्वाधान में अन्तराष्ट्ररीय बृद्ध दिवश के अवसर पर “व्योबृद्ध सम्मान समारोह” का आयोजन कुशवाहा सभा भवन में सुग्रीवप्रसाद सिह की अध्यक्षता व सत्यनारायण स्वामी के संचालन में सम्पन्न हुआ।जिसमें प्रत्येक प्रखंड से आये वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। उदघाटन पुर्व मंत्री व नोख विधायक अनिता देवी एव संघ के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने किया।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व नोखा के विधायक अनीता चौधरी ने कहा की बुजुर्गों की सेवा से ही आयु, यश, धन, विद्या, बुद्धि व बल की वृद्धि होती है। उन्होंने कहा की अपने माता-पिता का सम्मान व पालन-पोषण करें युवापीढ़ी क्योकि आपके युवावस्था में उन्होंने आप सभी का पालन पोषण किया है। बिहार सरकार द्वारा दिए जा रहे वृद्धजन पेंशन की राशी को अपर्याप्त बताते हुये उन्होंने संघ द्वारा इसे एक हजार करने की मांग का समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वाशन दिया। राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने बताया की बुजुर्गो की समस्यायों एवं परेशानियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया की राजधानी विनामो में वृद्ध अवस्था के सम्बन्ध में एक विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया था।विश्व स्तर पर वृद्धयो की जनसंख्या को ध्यान में रखकर संयुक्त राष्ट्र ने 1999 में एक अक्टूबर को अन्तराष्ट्ररीय बृद्ध दिवस घोषित किया।भारत में 2001 से इसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने की शुरुवात हुई। इसके लिए सविधान के अनुच्छेद 41 के अनुसार केंद्र तथा राज्य सरकार बुजुर्गो के लिए कल्याकरी योजनायों की शुरुवात किया तदानुसार वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन,वरिष्ठ नागरिकों को रेल किरायों में रियायत, वृद्बाआश्रमो का निर्माण की व्यवस्था की गई। उस समय वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई कानून नही था।तत्कालिक केंद्रीय समाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती मीरा कुमार ने वेलफेयर पैरेंट्स एंड सिनियर सिटीजन एक्ट 56/2007 लागु करवाया।वही फरीदावाद (दिल्ली)के तत्कालिक एस.पी. अशोक मित्तल ने पुलिस थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन कराने की व्यवस्था कराया। जबकी 2001 में रोहतास के तत्कालिक एसपी विकाश बैभव ने भी रोहतास जिले के थानों में सेल का गठन करवाया इसके वाद मनु महाराज,चंदन कुशवाहा,सत्यवीर सिह द्वारा इसका विस्तार कराया गया।कार्यक्रम में अस्सी साल उम्र से ऊपर वाले गोरखनाथ विमल (डेहरी), देवबंश तिवारी (मनियारी करहगर),टेंगरी दुबे (चंद्रकैथी चेनारी),केदार सिह पहलवान (भरतगंज),नन्द कुमार सिंह (बलिगांव नोखा) को अंगवस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित किया गया।मौके पर प्रो.शीतला प्रसाद तिवारी,विजय कुमार शर्मा,रमाशंकर पांडेय,रामजी दुबे,डा.वीरेंद्र प्रसाद,सियाराम सिह,जगरोपन सिह,चंद्रशेखर सिह,श्रीराम तिवारी,मो.यू एन खाँ, रामकृत प्रजापती, सरदार अरविन्द सिह,एस.एस.अली,कवी दशरथ प्रजापती, बीरेंद्र दुबे,टेंगर पासवान,जी एन लाल,सूर्यनाथ सिह,वीरबहादुर सिह,रामजी सिह,हरिद्वार प्रसाद,शोभनाथ सिह यादव सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Translate »