विगत दो वर्षों में 18 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी

लखनऊ: 30 सितम्बर, 2019।प्रदेश के जलशक्ति विभाग के अधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा जनपद मिर्जापुर में धुरियाघाट पम्प नहर परियाजना जिसकी क्षमता 20 क्यूसेक है और इसकी लागत 1393.24 लाख रुपये है। इसके पूरा होने पर 2040 हेक्टेयर सिंचन क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। चालू वित्तीय वर्ष में 292 लाख रुपये व्यय करके अवशेष कार्यों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। यह परियोजना नाबार्ड द्वारा पोषित है।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 तक इस परियोजना पर 1101.24 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है। इसी प्रकार जनपद वाराणसी में 12 लघु डाल नहरों पर ब्रिक लाइनिंग की परियोजना, जिसकी लागत 1307.21 लाख रुपये है, इसे पूरा कराया गया है। यह परियोजना भी नाबार्ड द्वारा पोषित है।
इसी प्रकार जनपद कौशाम्बी में जोगापुर पम्प नहर, जिसकी क्षमता 45 क्यूसेक और लागत 1576.62 लाख रुपये थी, जिसे गत वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया गया है। इस प्रकार विभिन्न परियोजनाओं के पूरा होने से विगत 02 वर्षों में 18 लाख हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र में वृद्धि हुई है।
Translate »