लखनऊ: दिनांक: 30 सितम्बर, 2019। प्रदेश के चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अवशेष धनराशि से 50 करोड़ रूपये अग्रिम रूप से आहरित करने की शासन ने मंजूरी दे दी है।
ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस विषय के अनुदान में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष निर्गत धनराशि 42112.07 लाख के सापेक्ष अवशेष धनराशि 35301.07 लाख है।
शासन द्वारा अवशेष धनराशि से 50 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से आहरित कर अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उ0प्र0 मेडिकल सप्लाईज काॅर्पोरेशन लि0 में जमा करने की स्वीकृति दी गई है।इस संदर्भ में 27 सितम्बर 2019 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।