बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/विवेकानंद)सेन्दुर गांव से पोस्ट आफिस तक का दो किमी का मामलाबभनी।विकास खण्ड म्योरपुर के सेन्दूर गाव से पोस्ट आफिस तक मार्ग आज तक सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।रेणुकूट बीजपुर मार्ग से सेन्दुर होते हुए पोस्ट आफिस तक जाने के लिए दो किमी रास्ता गढ्ढा और मिट्टी युक्त है,इससे चलने में लोगो को परेशानियों का सामना करना पडता है।लगातार बारिश से सडक की मिट्टी कयी जगह बह गयी वही राहगीर गिर कर चुटहिल भी होते है ।सेन्दुर नदी के उपर सड़क पानी से बह गयी जिससे गढ्ढा हो गया था।ग्रामीण विश्वनाथ, रामनरेश,कुम्भ प्रसाद, कपीलदेव,ब्रम्हानन्द,सुर्यकांत, प्रदीप,नन्दकिशोर, बृजकिशोर, सदाचन,अजय,संजय,रामनरेश,उमेश,अन्तीदेवी,सकृत यादव,ओम प्रकाश ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी भी कि और ध्यानआकृष्ठ कराते हुए कार्यवाही की माग की है।ग्रामीणों का आरोप है कि इसके लिए ग्राम प्रधान को कहा गया लेकिन आज तक बातो को नजर अन्दाज ही किया जाता रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal