–हिण्डालको महान अपने निगमित सामाजिक दायित्वो के साथ-साथ मानव संसाधन के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्यो के लिये भी जाना जाता है।
बरगवां।हिण्डालको मानव संसाधन विभाग परियोजना प्रमुख रतन सोमानी व मानव संसाधन प्रमुख विश्वनाथ मुखर्जी के दिशा निर्देशन में अनवरत अपने कर्मियो के प्रति सदैव संवेदनाल रहा है। गोवा में एपेक्स इंडिया फाउंडेन द्वारा आयोजित ‘‘एपेक्स एवार्ड‘‘ सेरोमनी का आयोजन किया गया जिसमें देश की जानी-मानी बड़ी कम्पनीयो व मानवसंसाधन प्रमुख व प्रतिनिधियो के साथ-साथ कई बिजनेस मैन शामिल रहे। इस एवार्ड सेरोमनी में मानव संसाधन के विभिन्न क्षेत्रो में बेहतरीन कार्य करने वाले आवेदित कम्पनीयो की कार्य शैली व प्रयासो के अधार पर इस एवार्ड के लिये चुना जाता है। जिसमें हिण्डालको महान को अपने कर्मचारियो के कैरियर, प्रशिक्षण, संलग्नता एवं प्रोत्साहन एवं पुरस्कार द्वारा परियोजना में कार्य कर रहे कर्मियो से सौहार्द्र वातावरण तैयार करके अधिकारीयों व कर्मचारीयो के बीच में आपसी सामांजस्य बनाते हुये आर्दश वातावरण तैयार करने के लिये इस पुरस्कार के लिये चुना गया। हिण्डालको महान द्वारा मानव संसाधन के क्षेत्र में किये गये इसी प्रयास को देखते हुये हिण्डालको महान को एवार्ड की कटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये ‘‘ प्लेटिनम एवार्ड‘‘ से सम्मानित किया गया। इस एवार्ड को सम्मानित करने के लिये मानानीय अतिथियो के रुप में आयुष केन्द्रिय राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, लघु उघोग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलदेव भाईजी प्रजापति, सेवानिवृत्त रक्षा विषज्ञ पी0के0 सहगल, एपेक्स इंडिया फाउंउेन के अध्यक्ष कुलदीप सिंह के कर कमलो द्वारा हिण्डालको महान के मानव संसाधन विभाग से टै्रनिंग एण्ड डवलेपमेन्ट अधिकारी अनिल शर्मा ने ग्रहण किया।