
नई दिल्ली।पीएम नरेंद्र मोदी के सिंगल यूज प्लास्टिक की पहल को असली जामा पहनाते हुये पीएमओ में भी लागू किया जा चुका है। इस बात का प्रमाण मिला है पीएमओ (PMO) कार्यालय से जहां रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान नेताओं को प्लास्टिक की बोतल के वजाए कांच के जार में पानी दिया गया।इससे पहले की मीटिंग में सबके लिए प्लास्टिक की बोतल में ही पानी आता रहा है।इससे साफतौर पर दिखाई दे रहा है पर्यावरण पर चिंतन नही क्रियान्वन की शुरुवात हो चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में सिंगल यूज प्लास्टिक की बात करते रहते हैं।रविवार को उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका दौरे में भी पर्यावरण के सामने चुनौतियां और सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन का जिक्र किया था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal