
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
हम आपको बता दे कि मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर के परसुलीया रोड़ पर स्थित प्राइवेट आस्था स्कूल में गत दिनों आगर जिला पुलिस अधीक्षक सविता सोहाने के निर्देशन ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल तथा सुसनेर एसडीओपी एन. एस. रावत के मार्गदर्शन में टीआई सुसनेर योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा सायबर एक्सपर्ट गाजियाबाद की कामाक्षी शर्मा के माध्यम से आस्था स्कूल में स्कूल के बच्चों को सायबर क्राइम की जानकारी दी गई। इस समय करीब 100 बच्चे उपसथित थे। इस मौके पर आस्था स्कूल के संस्थापक विष्णु पाटीदार द्वारा सुसनेर टीआई योगेंद्र सिंह सिसोदिया का कुछ दिनों पहले आंध्रप्रदेश राज्य के जिला नेल्लोर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कार मिलने को लेकर स्वागत कर बधाई दी गई।इस कार्यक्रम के समय स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज पाटीदार के साथ समस्त स्कूल का स्टाफ एंव बच्चे मोजुद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal