
— जिससे स्कॉर्पियो में सवार कई लोग जख्मी हो गए।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तीनगर मार्ग अवईं इलाके के समीप रविवार को सुबह तकरीबन 11बजे के लगभग स्कॉर्पियो हाईवा से पास लेते समय अनियंत्रित होकर हैबा में टकरा गई।हादसे में स्कार्पियो सवार घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद अस्थानिय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह लगभग 11 बजे स्कॉर्पियो और हैबा ट्रक दोनों वाहन रावटसगंज से चोपन की तरफ जा रहे थे तभी स्कॉर्पियो हैबा ट्रक से पास लेते समय अनियंत्रित होकर पीछे से टकरा गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजकिशोर, उम्र (27) वर्ष पुत्र राम गोविंद निवासी चोपन गांव, आलोक रंजन, उम्र (22) वर्ष पुत्र सुरेश राम निवासी चोपन गांव सत्येंद्र मौर्य, उम्र (30) वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामधारी निवासी चोपन गांव, आशु सिंह उम्र (18) वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी रामनगर वाराणसी बताया गया ।वहीं मौके का फायदा उठाकर घटना के बाद हैबा चालक हैबा लेकर फरार हो गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal