रामपुर।उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट पर उपचुनाव की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दल और राजनेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. इस उपचुनाव को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है और जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है. पुलिस की ओर से पिछले 5 साल के हिस्ट्रीशीटर और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर उनको चेतावनी दी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो.हालांकि शनिवार को पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों को समझाना उस पर भारी पड़ गया. घेर मरदान खान मोहल्ला के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा. इस दौरान पथराव किए जाने की भी बातें सामने आईं. वहीं, हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।
रात करीब एक बजे कई थानों की पुलिस और सीओ ने मिलकर मोहल्ला घेर मरदान खान में छापामार कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक, घेर मरदान खान एरिया कुरैशियों का मोहल्ला है. देर रात पुलिस अपराधियों को चेतावनी देने के लिए पहुंची थी. इसके बाद शाम को फिर पुलिस घेर मरदान खान मोहल्ले में गई थी, लेकिन इस बार वहां के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस को वहां से लौटना पड़ा. फिर स्थानीय महिलाओं ने कोतवाली सदर का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दी. इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा।