
करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठ)।करमा थाना क्षेत्र अन्तर्गत भरूहा माइनर गेट संख्या 26 के पास ट्रेन टैम्पो से टकराई ।जिससे टैम्पो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हलाकि कोई अप्रिय घटना नही हुई।बताते चले कि रेलवे क्रासिंग पर तमाम दुर्घटना होने के बावजूद भी

रेलवे के गार्ड कोई सबक नही ले रहे है इसी के अंतर्गत करमा थाना अंतर्गत भरूहा माइनर गेट संख्या 26 पर गार्ड विक्की वर्मा जो की रात की ड्यूटी कर रहा था जिसकी लापरवाही के कारण हुआ भीषण हादसा लेकिन हादसे में किसी के जान नही गए है क्योंकि टेम्पो ड्राइवर ट्रैन सामने देखकर मिर्चा से लदा छोड़कर भाग गया था जिससे कोई बड़ी घटना नही घटी केवल टेम्पो ही क्षतिग्रस्त हुई ।ट्रेन के धक्के से टेम्पो लगभग 100मीटर आगे जाके गिरी ।रात में गार्ड फाटक खोलकर सो गया था जिससे ये घटना घटी।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal