उत्तर प्रदेश की अपराध की खास खबर

लखनऊ।जनपद एटा/थाना कोतवाली देहात

25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
दिनांक 28.09.2019 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर एटा-टूण्डला रोड से निधौलीकलाॅ जाने वाले तिराहे से पुरस्कार घोषित अपराधी सलमान को गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, गैगस्टर एक्ट आदि के कई अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 150/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
-7-
गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सलमान निवासी शहबाजपुर थाना निधौलीकलाॅ जनपद एटा
जनपद मुजफ्फरनगर/थाना चरथावल
पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
02 तमंचा 315 बोर, 07 जीवित, 04 खोखा कारतूस
01 मोटर साइकिल बरामद
दिनांक 27.09.2019 की रात्रि थाना चरथावल पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर बिरालसी पुलिस चैकी पर चेकिंग के दौरान थाना भवन जनपद शामली की तरफ से आ रही संदिग्ध मोटर साइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी पुलिस कार्यवाही में पुरस्कार घोषित अपराधी आले नवी उर्फ टुईया घायल हो गया, जिसे 01 अन्य बदमाश मौहम्मद नवी सहित गिरफ्तार किया गया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 07 जीवित, 04 खोखा कारतूस व 01 मोटर साइकिल बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिसमें अभियुक्त आले नवी उर्फ टुईया के विरूद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या का प्रयास, सी0एस0 एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 132/2019 धारा 3/5क/8 गौवध अधिनियम व मु0अ0सं0 133/2019 धारा 307 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 25 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त मो0नवी के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में हत्या का प्रयास, सी0एस0 एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 12 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना चरथावल पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
-8-
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आले नवी उर्फ टुईया निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
2. मो0 नवी निवासी ग्राम निरधना थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर।
बरामदगी
1. 02 तमंचा 315 बोर, 07 जीवित, 04 खोखा कारतूस
2. 01 मोटर साइकिल
जनपद सम्भल/थाना गुन्नौर
20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
406 पव्वे अपमिश्रिम अवैध शराब
01 देशी रायफल 315 बोर, 10 जीवित कारतूस
01 स्विफ्ट कार व 01 मोटर साइकिल
अपमिश्रित शराब व शराब बनाने की सामग्री व उपकरण आदि बरामद
दिनांक 27.09.2019 की सांय थाना गुन्नौर पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर जंगल ग्राम करियामई से घेराबंदी कर पुरस्कार घोषित अपराधी किशनपाल को गिरफ्तार किया गया। मौके से 02 अन्य अभियुक्त फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 405 पव्वे अपमिश्रित अवैध शराब, 50 पव्वे खाली, 50 ढक्कन, 16 लीटर अपमिश्रित शराब, कैरोमल कलर 400 एमएल, अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण, 03 किलो यूरिया खाद, शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व मोटर साइकिल बुलेट व 01 देशी रायफल 315 बोर व 10 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जनपद के थाना गुन्नौर पर लूट, धोखाधडी, गैंगस्टर एक्ट, गुण्डा एक्ट, आबकारी एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के लगभग 10 अभियोग पंजीकृत हैं एवं अभियुक्त थाना
-9-
गुन्नौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 286/2019 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर जनपद स्तर से 20 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित था।
इस सम्बन्ध में थाना गुन्नौर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. किशनपाल निवासी करियामई थाना गुन्नौर जनपद सम्भल।
बरामदगी
1. 405 पव्वे अपमिश्रित अवैध शराब
2. 50 पव्वे खाली, 50 ढक्कन
3. 16 लीटर अपमिश्रित शराब
4. कैरोमल कलर 400 एमएल
5. अपमिश्रित शराब बनाने के उपकरण
6. 03 किलो यूरिया खाद
7. शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व मोटर साइकिल बुलेट व 01 देशी 8. 01 देशी रायफल 315 बोर व 10 जीवित कारतूस आदि
जनपद देवरिया/थाना गौरीबाजार
03 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लगभग 68 लाख रू0 कीमत की 870 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
01 कंटेनर वाहन
01 होण्डा सिटी कार आदि बरामद
दिनांक 28.09.2019 को थाना गौरीबाजार पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मझना पुल के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कंटेर व होण्डा सिटी कार की घेराबंदी कर 03 शातिर अभियुक्तों 1.धर्मपाल, 2.मो0खुर्शीद, 3.कृष्णपाल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 68 लाख रू0 कीमत की अवैध शराब, 01 कंटेनर वाहन, 01 होण्डा सिटी कार आदि बरामद हुई।
-10-
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त बरामद शराब गैर प्रान्त से लाना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना गौरीबाजार पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. धर्मपाल निवासी नर्थला थाना बुटाना जनपद करनाल हरियाणा।
2. मो0 खुर्शीद निवासी स्योहारा थाना सोहरा जनपद बिजनौर।
3. कृष्णपाल निवासी बीरअमी थाना कु0यु0के0 जनपद कुरूक्षेत्र हरियाणा।
बरामदगी
1. लगभग 68 लाख रू0 कीमत की अवैध शराब
2. 01 कंटेनर वाहन
3. 01 होण्डा सिटी कार आदि
जनपद गाजियाबाद/थाना इंदिरापुरम
03 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
चोरी के 08 चार पहिया वाहन
01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि बरामद
दिनांक 28.09.2019 को थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर शिप्रा अंडर पास पर चेकिंग के दौरान 03 शातिर वाहन चोर 1.रोहताश उर्फ राजा उर्फ राजेश, 2.लल्लू खां, 3.बन्ने खां को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी के 08 चार पहिया वाहन, 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर वाहन चोर हैं, जिनमें अभियुक्त रोहताश उर्फ राजा के विरूद्ध दिल्ली व जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी व आम्र्स एक्ट आदि के 31 अभियोग, अभियुक्त बन्ने के विरूद्ध दिल्ली व जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी, धोखाधडी, हत्या का प्रयास व आम्र्स एक्ट
-11-
आदि के 11 अभियोग व अभियुक्त लल्लू के विरूद्ध दिल्ली व जनपद गाजियाबाद के विभिन्न थानों में वाहन चोरी, हत्या व आम्र्स एक्ट आदि के 09 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका वाहन चोरी करने का एक गैंग है, जो दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र में रैकी कर मौका देखकर मुख्यरूप से 04 पहिया वाहनों की चोरी कर, उनकी नम्बर प्लेट बदलकर, ग्राहक मिलने पर वाहनों को बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने वाहन चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना इंदिरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रोहताश उर्फ राजा उर्फ राजेश निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर दिल्ली।
2. लल्लू खां निवासी फतेहपुर थाना खैर जिला अलीगढ।
3. बन्ने खां निवासी तकीपुर मेन रोड थाना खैर जनपद अलीगढ।
बरामदगी
1. चोरी के 08 चार पहिया वाहन
2. 01 तमंचा 315 बोर मय 02 जीवित कारतूस आदि
जनपद बाराबंकी/थाना देवा
शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लगभग 30 लाख रूपये कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद
दिनांक 28.09.2019 को थाना देवा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत शातिर अभियुक्त नियाज को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 30 लाख रू0 कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन बरामद हुई।
इस सम्बन्ध में थाना देवा पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया।
-12-
गिरफ्तार अभियुक्त
1. नियाज निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद बाराबंकीं
बरामदगी
1. लगभग 30 लाख रूपये कीमत की 100 ग्राम अवैध मारफीन ।
जनपद मेरठ/थाना किठौर
अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करते 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
विभिन्न बोर की 03 देशी बन्दूक
विभिन्न बोर के 05 तमंचें
विभिन्न बोर की 10 अर्धनिर्मित रायफल
विभिन्न बोर के अर्धनिर्मित 10 तमंचे
अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद
दिनांक 28.09.2019 को थाना किठौर व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा शाहजहांपुर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित कर रहे 05 शातिर अभियुक्तों 1.फैमुद्दीन, 2.इमरान, 3.मशीउल्लाह, 4.नवेद, 5.बाबू को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर विभिन्न बोर की 03 देशी बन्दूक, विभिन्न बोर के 05 तमंचें, विभिन्न बोर की 10 अर्धनिर्मित रायफल, विभिन्न बोर के अर्धनिर्मित 10 तमंचे, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि बरामद हुए।
इस सम्बन्ध में थाना किठोर पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. फैमुद्दीन निवासी बहरामपुर बाढली थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
2. इमरान निवासी जिसौरी थाना मुण्डाली जनपद मेरठ।
3. मशीउल्लाह निवासी मोहल्ला चमन खेडा शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
4. नवेद निवासी मोहल्ला चमन शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ।
5. बाबू निवासी गांव सरावनी थाना बाबूगढ जनपद हापुड।
बरामदगी
1. 01 देशी बन्दूक 12 बोर
2. 02 देशी बन्दूक 315 बोर
3. 04 तमंचें 315 बोर
4. 01 तमंचा 12 बोर
-13-
5. 06 अर्धनिर्मित रायफल 12 बोर
6. 04 अर्धनिर्मित रायफल 315 बोर
7. 07 अर्धनिर्मित तमंचें 315 बोर
8. 03 अर्धनिर्मित तमंचें 12 बोर
9. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण व पुर्जे आदि
—-
Translate »