पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा 58वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता 2019 के समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया

लखनऊ ।ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा आज दिनांक 28.09.2019 को 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0 महानगर लखनऊ के तरणताल स्टेडियम में 58वीं उ0प्र0 पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतियोगियों के मार्चपास्ट का मान-प्रणाम ग्रहण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक पी0ए0सी0 द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा दिनांक 25.09.2019 से प्रारम्भ 58वीं उ0प्र0पुलिस वार्षिक तैराकी एवं क्रासकन्ट्री प्रतियोगिता 2019 के विजेताओं को चल वैजयन्ती प्रदान की गयी तथा प्रतियोगिता में विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। पी0ए0सी0 पूर्वी जोन के खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चल वैजयन्ती के विजेता रहे। लखनऊ जोन के राम प्रकाश राणा एवं वाराणसी जोन के दीपक निषाद संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे।
डाइविंग टीम चैम्पियनशिप
विजेता -पी0ए0सी0 मध्य जोन
उपविजेता -पी0ए0सी0 पश्चिमी जोन
वाटर पोलो टीम चैम्पियनशिप
विजेता -पी0ए0सी0 पूर्वी जोन
उपविजेता -पी0ए0सी0 पश्चिमी जोन
क्रासकन्ट्री टीम चैम्पियनशिप(पुरूष)
विजेता -पी0ए0सी0 पश्चिमी जोन
उपविजेता -बरेली जोन
क्रासकन्ट्री टीम चैम्पियनशिप(महिला)
विजेता -बरेली जोन
उपविजेता -प्रयागराज जोन
-2-
तैराकी चैम्पियनशिप
विजेता -पी0ए0सी0 पूर्वी जोन
उपविजेता -पी0ए0सी0 मध्य जोन
सर्वोच्च गोताखोर -कृष्ण कुमार शुक्ला पी0ए0सी0 मध्य जोन
समापन समारोह के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन, पुलिस महानिरीक्षक पी0ए0सी0 मुख्यालय, सचिव स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड उ0प्र0 एवं पुलिस महानिरीक्षक पी0ए0सी0 मध्य जोन, सेनानायक 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0 एवं सेनानायक 32वीं वाहिनी पी0ए0सी0 सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी/ सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।
Translate »